
औरंगाबाद। पंचायत चुनाद मद्देनजर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में फेसर थाना की पुलिस द्वारा 28 बोतल देशी शराब पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि शांति पूर्ण और निपक्ष मतदान को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सूचना के आधार पर सोमवार की रात्रि थाना क्षेत्र के दरियापुर में छापेमारी की गई जहां से 300 एमएल का 28 बोतल देशी शराब बरामाद किया गया जबकि कारोबारी फरार हो गया जिसकी पहचान विकास यादव के रूप में की गई है। कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।