
औरंगाबाद। बिजली चोरी के मामले में पकड़े जा रहे आरोपियों के विरुद्ध विभाग सख्त हो गई है और पकड़े जा रहे हैं लोगों से भारी जुर्माना वसूल रही है। इसी क्रम में बारूण थाना क्षेत्र के सिरिस गांव में विधुत विभाग व मानव बल के द्वारा छापेमारी की गई जहां तीन लोग विद्युत मीटर को बाईपास करके अवैध ढंग से बिजली की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। यह कार्यवाई कनिय विधुत अभियंता अमरजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि विधुत चोरी के मामले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सिरिस गांव से विधुत चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा गया है जिनकी पहचान प्रदीप विश्वकर्मा के उमाशंकर विश्वकर्म एवं उमेश विश्वकर्मा के रूप में की गई है। ये काफ़ी दिनों से विधुत चोरी कर रहे थे। इन आरोपियों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि कनिय विद्युत अभियंता अमरजीत कुमार रंजन के आवेदन पर विधुत चोरी के आरोप में तीन लोग नामजद अभियुक्त बनाये गये है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। प्रदीप कुमार विश्वकर्मा पर 32366 रूपये, उमाशंकर पर 32366 रुपये वहीं उमेश विश्वकर्मा पर 32366 रूपये जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना अदा नहीं करने पर मुकदमा दर्ज कराकर आरोपियों को जेल भिजवाया जाएगा।
वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में बालू से लदे एक ट्रैक्टर ट्राली को कोचाढ़ बालू घाट से जब्त किया गया है जबकि चालक पुलिस को देख ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया। मामले में चालक व मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Hi,
Do you ever worry about your belongings when you travel? I know I do. Our Sling Bags are drop-proof, anti-theft, scratch-resistant, and come with a USB charging port. They’re perfect for keeping your belongings safe when you’re on the go.
I think these would make an excellent addition to your travel gear. I’m confident you’ll love them as much as I do.
50% OFF for the next 24 Hours ONLY + FREE Worldwide Shipping for a LIMITED time
Buy now: https://fashiondaily.shop
The Best,
Hope