
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। विद्या निकेतन ग्रुप आफ स्कूल्स द्वारा कीड्ज वर्ल्ड परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया जिसमें विद्या निकेतन, कीड्ज वर्ल्ड एवं संस्कार विद्या के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुये संस्था के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों के पास जाने पर शिक्षकों को अपने -आप को बच्चों के अनुरूप ढाल लेना चाहिये और उन्हें संस्कार युक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करनी चाहिये। संस्था के सीईओ आनंद प्रकाश ने कहा कि एक कुशल शिक्षक सदैव कुशल विद्यार्थी होता है। डिप्टी सीईओ विद्यासागर ने कहा कि आधुनिक दौर के हिसाब से तकनीकी रूप से सक्षम होकर बच्चों को तकनीकी शिक्षा मुहैया कराना होगा। डॉ मनोज कुमार ने बच्चों के स्वास्थ्य पर चर्चा की। संस्कार विद्या के प्राचार्य सूर्यमोहनलाल दास, विद्या निकेतन के प्राचार्य सरयू प्रसाद ने भी समारोह को संबोधित किया। शिक्षक राजेश पांडेय, गिरजा ठाकुर, सुमित कुमार, मुकेश गिरी, अविनाश कुमार, रमा रानी जैन ,सुमन कुमारी ,सुनीता कुमारी, मधु कुमारी, सुमन कुमार, अमरेंद्र कुमार, मारुति नंदन झा, संजय कुमार, विकास कुमार, गिरजेश पांडेय, अखौरी किरण, सुजाता कुमारी, शाहिद हुसैन, सुनीता कुमारी, प्रवीण ओझा, तपोश्री आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार तांती ने किया।