
औरंगाबाद। शहर के न्यू एरिया स्थित कवि मिथिलेश मधुकर के आवास पर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उक्त संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने किया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 14 सितंबर को जिला मुख्यालय मेें हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं साहित्य कुंज के संयुक्त तत्वावधान कवि सम्मेलन आयोजित की जाएगी। वक्ताओं ने विचार समन्वयन के क्रम में कहा कि यह कार्यक्रम कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि औरंगाबाद के आरक्षी अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा होंगे। इस सम्मेलन में राज्य स्तर के कुछ नामचीन कवि-कवयित्रियों ने अपनी सहभागिता निभाना सुनिश्चित करवाई है। इस मौके पर प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, प्रोफेसर डॉ रामाधार सिंह, कवि एवं लेखक मिथिलेश मधुकर , राजकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक चंद्रशेखर साहू, चर्चित साहित्यकार धनंजय जयपुरी, शिक्षक उज्ज्वल रंजन, सुमंत कुमार, मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।