
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर कचहरी रोड स्थित संस्कृत कॉलेज के प्रांगण में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की सूचना देते हुए संस्था के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी एवं मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने कहा कि विचार गोष्ठी में जिले के चर्चित हस्तियों की सहभागिता होगी। गोष्ठी का विषय “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में साक्षरता दिवस की प्रासंगिकता” रखा गया है। यह भी कहा कि साक्षरता दिवस के माध्यम से दबे कुचले लोगों के बीच जागृति जगाना है साथ ही साथ उनके अंतर्मन के संप्रेषण को उत्कृष्ट बनाना है।