विविध

खेल को खेल की भावना से ही खेलें खिलाड़ी: बिजेंद्र

औरंगाबाद। देव प्रखण्ड के ढिबरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में सरस्वती फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर राजद प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी एवं पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव ने फीता काटकर किया। डुमरी पंचायत के मुखिया रविंद्र यादव एवं बेड़नी पंचायत मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने गेंद को किक मारकर मैच की शुरुआत किया। इस दौरान बरांडा पंचायत ने दो गोल से काचर पंचायत को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया जिसमें मैन ऑफ द मैच विनोद कुमार को दिया गया। विजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए, इसमें किसी से द्वेष नहीं करना चाहिए। बल्कि अपना शत प्रतिशत लगाकर लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। फुटबॉल हमारे हिंदुस्तान के गांव कस्बों में सबसे पसंदीदा खेल माना जाता है। इससे नौजवानों को शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। खेल से एकता, अखंडता, सद्भावना, प्रेम और आपसी भाईचारे का भाव पनपता है। इस मौके पर उपस्थित दुलारे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास यादव, दुलारे पंचायत सरपंच रामाशीष यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि जितेंद्र राम, बेनी पंचायत समिति सच्चिदानंद राम, जाप जिला महासचिव अनिल कुमार यादव, छात्र राजद जिला महासचिव सुबोध कुमार यादव, बारा विद्यालय प्रधान शिक्षक विजय यादव, शिक्षक युगेश यादव , शिक्षक शिव यादव, नंदू मेहता रामजन्म यादव, सतेंद्र यादव, राजेश यादव, शिव ध्यान ठाकुर, उपेंद्र यादव, श्याम कुमार, बिहारी कुमार, मृत्युंजय कुमार, सुमित कुमार, शर्मा जगदीश शर्मा, आदेश शर्मा, अशोक यादव, मनीष कुमार एवं सोनू कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer