
औरंगाबाद। मंगलवार को पंचायत चुनाव के नामांकन-पत्र दाखिला के लिए सदर ब्लॉक में उम्मीद्वारों की सुबह से ही गहमागहमी बनी रही। ब्लॉक परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच सरपंच पद के अलावा कई अन्य पदों के लिए भी बड़ी संख्या में नामांकन हुआ। इसी क्रम में इब्राहिमपुर पंचायत से सरपंच पद के लिए जगदीश यादव ने नामांकन दाखिल कराया है। इस दौरान सैकड़ों समर्थकों ने पुष्प गुच्छ व फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और जीत की अग्रिम बधाई दी। इसके अलावा समर्थकों ने उनके पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए। जगदीश यादव ने बताया कि जन संपर्क के दौरान आचार संहिता और कोविड-19 के निर्दशों का निश्चित रूप से पालन किया जाएगा। उन्होंने एकजुट होकर जनता से अपने पक्ष में भोट करने का अपील किया है। कहा कि अब तक कई आये और कई गए लेकीन ना तो जनता के मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा और ना ही बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ईट सोलिंग, पीसीसी व नली गली का विकास हो पाया। उन्होंने जीत का दावा किया है और जनता से आर्शिवाद व सहयोग का अपील किया है। इस मौके पर सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।