
औरंगाबाद। जम्होर थाना की पुलिस द्वारा कुरहमा गांव निवासी मो. जौहर को शराब पीकर हंगामा करने करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली की उस गांव में एक युवक द्वारा शराब पीकर नशे की हालत में हंगामा कर रहा है जिसके आलोक में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सत्य पाया और आरोपी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद उसका स्वास्थ जांच कराया गया जिसमें शराब पीने की पृष्टी की गई। आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।