
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किये गये कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ई-रिक्शा में छिपाकर रखी गयी शराब की बोतलों को जब्त किया। यह कार्रवाई दाउदनगर पुलिस द्वारा नहर रोड में पटना कैनाल पर बने पुल के पास किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ई -रिक्शा पर छिपाकर कहीं से शराब की बोतलें शराब धंधेबाजों द्वारा दाउदनगर लायी जा रही हैं। इस गुप्त सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक ई-रिक्शा को रुकवा कर जांच किया और ई -रिक्शा पर सवार दो किशोरवय उम्र के लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। ई -रिक्शा के चालक के सीट के नीचे की जब जांच की गयी तो उससे 300 एम एल की शराब की कई बोतलें निकाल निकली, जिसे शराब धंधे बाजों द्वारा छिपाकर दाउदनगर लाया जा रहा था। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि तीन सौ एम एल की 145 बोतल देसी शराब जब्त किया गया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है।