औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज रफीगंज रोड में वाजिदपुर गोबरा के समीप रविवार की रात्रि एक खड़ी ट्रक से भारी मात्रा में देशी शराब की बड़ी खेप उत्पाद विभाग और थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बरामद की गई है। मध निषेध उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर व सदर अंचल उत्पाद अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रफीगंज शिवगंज रोड में वाजीदपुर गोबरा के समीप एक ट्रक खड़ी थी। गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार की रात में एक ट्रक में शराब भारी मात्रा में जा रहा है। ट्रक चालक और तस्करी करने वालों को पुलिस पिछा करने की भनक मिलने से वे लोग ट्रक छोड़ रात की अंधेरा का लाभ उठा भागने में सफल रहे। जब ट्रक की जांच-पड़ताल की गई और उसमें पाया गया कि भारी मात्रा में शराब भरा हुआ है। ट्रक को थाना लाया गया और शराब ट्रक से उतारने पर शराब के पांच सौ बान्बे पेटियां हैं जिसमें तीन सौ एम एल के चौदह हजार आठ सौ बोतल है। कुल चार हजार, चार सौ चालीस लीटर देशी शराब है जिसे जब्त कर ट्रक चालक और ट्रक मालिक समेत शराब तस्करी मामले में संलिप्त के विरुद्ध थाना में फआईआर दर्ज किया जा रहा है। दो शराब धंधबाजों का चिन्हित कर लिया गया हैै जिसे जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा। पुलिस की मिली इस बड़ी कामयाबी से पुलिस बलों में उत्साह बढ़ गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब तस्करी करने वाले और शराब पीने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जा रही है। पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्कर शराब आपूर्ति करने और भंडारण करने में प्रयास में हैं जिनके मंसूबे सफल नहीं होने दिया जाएगा। शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया है।
Related Articles
मारपीट गाली-गलौज एवं थूक चटवाने का आरोपी मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार
December 14, 2021
Check Also
Close
-
कभी भी विस्फोटक हो सकती हैं बेरोजगारी की समस्याApril 23, 2022
-
संजीव रंजू व अजय उप मुखिया व चंद्रावती सुभावती व गुड़ी बनें उपसरपंचDecember 29, 2021
-
सिक्का उछालकर हुआ नये मुखिया की जीत का फैसलाDecember 10, 2021
-
नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु बीएसएफ की बाइक रैलीSeptember 11, 2022