
औरंगाबाद। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने एक नया संगठन बनाने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। पिछले कुछ दिनों से वे पार्टी से नाराज चल रहे, इसी क्रम में रविवार को पटना में छात्र नेताओं, युवाओं और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बैठक के बाद छात्र जनशक्ति परिषद गठन का ऐलान किया हैं। उन्होंने दावा किया कि यह पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से अलग नहीं होगा। इसका मुख्य उद्देश्य पार्टी को मजबूत बनाना है। कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य बिहार की जनता को किस तरीके से बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मिले और किस प्रकार से बेरोजगारी की समस्या दूर हो, ये मुद्दे उठाना होगा। बातचीत में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नये संगठन के लिए पिता लालू यादव का आशीर्वाद है, ऐसे में उन्हें किसी दूसरे नेता के सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत नहीं है। बिहार के बाहर भी पार्टी को मजबूत किया जाएगा।