विविध

दाउदनगर में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम

       डॉ ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद। दाउदनगर शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसी क्रम में दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व की चर्चा की गयी।  छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर निदेशक डॉ ओम प्रकाश कुमार, शिक्षक हरेंद्र कुमार, हिमांशु द्विवेदी, सौरभ कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर एवं विद्यामंदिर क्लासेस मौलाबाग में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी।

मौके पर कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह के अलावे संस्था के शिक्षक लोकेश पांडेय, शाहिद हुसैन ,ओम प्रकाश, धर्मेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार, कमलेश कुमार, शशांक सत्यम, विपिन कुमार पाठक सिकंदर कुमार अजय कुमार, शालिनी कुमारी, प्रहलाद प्रसाद, अरुण श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। मां टाइपिंग सेंटर सह टैली क्लासेस में शिक्षक दिवस मनाया गया .इस मौके पर संतोष कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि माता पिता एवं गुरुजनों का जीवन में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका होती है. इस अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मौके पर शिक्षक धीरज गुप्ता, आशीष कुमार, ब्यूटी कुमारी, पूजा कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। संकल्प के साथ करना होगा तैयारी दाउदनगर बाजार रोड स्थित पर्वती होटल के पीछे फॉर जी कंपटीशन क्लासेज में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर इसको को सम्मानित किया गया निदेशक ललन कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को संकल्पित होकर तैयारी करनी चाहिए मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जनहित सेवा सोसायटी के मगध प्रमंडल अध्यक्ष नगेंद्र सिंह यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए कम समय में सफलता प्राप्त होती। पुराने छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया दाउदनगर प्रखंड के प्रसाद बीघा गांव निवासी मुकेश कुमार जो कुछ समय पहले सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं उनका भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास से सफलता मिलती है। दाउदनगर शहर के न्यू एरिया मौलाबग स्थित संत माइकल पब्लिक स्कूल में निदेशक सिद्धार्थ शंकर सुमन के देखरेख में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।

छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई संस्था के निदेशक सिद्धार्थ शंकर सुमन ने कहा कि संस्कृतिक कार्यक्रम से विद्यार्थियों में निखार आता है एवं छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वही कृष्णा कान्वेंट में छात्र छात्राओं के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई दर्जनों कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई संस्था के सीएमडी मदन कुमार के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ छात्र-छात्राओं द्वारा एवं संस्था द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। दाउदनगर शहर के दुर्गा क्लब में वीसीएसआरएम के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कई कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई इस कार्यक्रम का उद्घाटन नासरीगंज प्रखंड विकास पदाधकारीजफर इमाम एवं दाउदनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी योगेंद्र पासवान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया संस्था के निदेशक रोशन कुमार सिन्हा व आलोक कुमार टंडन के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer