
औरंगाबाद। विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा देव के कनिय विद्युत अभियंता शिवशंकर सिंह द्वारा देव बाजार में औचक छापेमारी की गई जहां बिना कनेक्शन के विधुत उपयोग करते अजय सिंह पकड़े गये जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर 38239 रूपया जुर्माना लगाया गया है। शिवशंकर सिंह ने बताया कि अचानक छापेमारी में अजय सिंह विधुत चोरी करते पकड़े गये जिन्हें चोरी के आरोप में नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि कनिय विद्युत अभियंता शिवशंकर सिंह के द्वारा विधुत चोरी के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई है और आरोपी के विरुद्ध 38239 रूपया जुर्माना लगाया गया है। मामले में अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।
One Comment