
डॉ. ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। रौनियार वैश्य समिति दाउदनगर का वार्षिक चुनाव रौनियार वैश्य स्थल में आयोजित किया गया जिसमें एक बार फिर से राजेश कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, रामनरेश प्रसाद को सचिव एवं धनेश प्रसाद को कोषाध्यक्ष चुना गया। शनिवार की देर रात तक चली वार्षिक बैठक में बहुमत से इन तीनों को एक बार फिर से सांगठनिक पदाधिकारी चुना गया। अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले वर्ष में कोरोना काल के कारण जो कार्य अधूरे रह गये हैं, उन्हें इस सत्र में पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जायेगा। पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद, नन्हे प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, संजय प्रसाद, मनोज प्रसाद, पप्पू गुप्ता, नीरज कुमार ,आलोक टंडन, गोलू गुप्ता, धीरज गुप्ता, राजा कुमार, अभिमन्यु कुमार ,विकास कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।