
औरंगाबाद। समकालीन अभियान के तहत शराब व बालू अवैध खनन करते पकड़े गए माली थाना की पुलिस द्वारा पांच लोग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत चलाए जा रहे जांच अभियान में शराब में लिप्त व्यक्तियों व अवैध बालू खनन से जुड़े लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसआई दशरथ यादव एवं सशस्त्र बलों के सहयोग से चरण गांव निवासी दो शराब कारोबारी उमेश यादव एवं रमेश यादव को 300 एमएल के 126 बोतल तनाका देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य मामलें में अवैध बालू से लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर तीन चालकों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान सनौरी गांव निवासी भगवान यादव, अरबिन्द यादव, धीरेन्द्र यादव के रूप में की गई है। इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया। श्री कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से सख्त बनाये रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं बालू अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं जिससे कि अवैध खनन पर पूरी तरीके से रोक लगाई जा सके।