
सरदार पटेल की प्रतिमा एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तैल के चित्र पर आरसीपी सिंह ने किया माल्यार्पण
औरंगाबाद। पटेल विकास मंच औरंगाबाद द्वारा भारत सरकार के इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) का औरंगाबाद में स्वागत किया गया। इसी क्रम में उन्होंने समाहरणालय स्थित पटेल विकास मंच के कार्यालय के उपर अवस्थित सरदार पटेल की प्रतिमा एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। मंच के सदस्यों ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंच के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता वृजा प्रसाद, बबन सिंह, अरूणजय सिंह ने उन्हें बुके, शॉल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामचंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अजित कुमार, अमिताब रंजन, कोलेशवर सिंह, अधिवक्ता अमरेन्द्र सिंह, अमरेश सिंह, सतीश कुमार स्नेही, हरेंद्र सिंह, रामनरेश प्रसाद, अनील कुमार, साकेत कुमार, कमलेश कुमार, अजीत सिंह, रामप्रवेश मेहता,अजय कुमार, दिवाकर कुमार,पंकज पटेल, कन्हैया पटेल, रामबाबू, देवप्रसाद सिंह, सहित कई अन्य उपस्थित थे।
2 Comments