
वाइज किड्स स्कूल में घूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के जुराही गांव में स्थित वाइज किड्स स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह घूम घाम से मनाया गया। तथा शिक्षकों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य पवन कुमार गुप्ता, समाजसेवी तुलसी यादव, डॉ. नागेंद्र, जाप युवा परिषद जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, शिक्षक सूरज, प्रियंका, किरण, पप्पू कुमार, विक्की कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, छोटू गुप्ता एवं शत्रुघ्न यादव सहित कई अन्य मैजूद थे। इस दौरान सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य और बच्चों के जीवन को बनाने और उसे आकार देने के लिये सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्राचीन काल से ही गुरुओं का हमारे जीवन में बड़ा योगदान रहा है। तुलसी यादव ने कहा कि देश के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन ने पूर्व में अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। 1962 से हर साल उनके जन्मदिन पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 में तमिलनाडु के तिरुतनी गांव में एक गरीब परिवार में हुआ था। आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद पढाई-लिखाई में उनकी काफी रुची थी। विजय कुमार उर्फ विजय गोलू यादव ने कहा कि एक तरफ जहां माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं तो शिक्षक उनके जीवन को आकार देते हैं। शिक्षक हमें बेहतर नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं और समाज में हमें एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं।
One Comment