
अनिल कुमार
औरंगाबाद। शनिवार को पंचायत चुनाव के नामांकन-पत्र दाखिला के तीसरे दिन सदर ब्लॉक में उम्मीद्वारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी क्रम में सदर प्रखण्ड के फेसर पंचायत के वार्ड संख्या 04 (आलमपुर) से वार्ड पद से मंजू कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है और ग्रामीण जनता से अपने पक्ष में वोट का अपील किया है।
उन्होंने कहा कि हम वार्ड की जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास करेंगे और अब तक जिन क्षेत्रों में कार्य अधूरा है, उसे पूरा करेंगे। कहा कि पिछले चुनाव में जनप्रतिनिधियों द्वारा वार्ड की समस्याओं का निराकरण कराए जाने एवं मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने के नाम पर लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर वादे भी किए गए, लेकिन चुनाव होते ही समस्याओं का निराकरण कराए जाने के बारे में जरा सा भी ध्यान नहीं दिया गया। इस दौरान मंजू कुमारी के पति मंटू कुमार के अलावा कई सर्मथक मैजूद रहे और उनके पक्ष में ज़िंदाबाद के नारे लगाए।
One Comment