
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब जांच अभियान के तहत कुटुंबा व बंदेया थाना की पुलिस द्वारा शराब पीकर हंगामा करते पकड़े गए चार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कुटुंबा थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे जांच अभियान में शराब निर्माण व कारोबार में लिप्त के साथ-साथ पीने वालों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के गोरियापुर गांव से 19 वर्षीय निखिल कुमार सिंह एवं 20 वर्षीय मनोज कुमार सिंह को शराब पीकर हंगामा व गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। ये दोनों कटहा गांव के रहने वाले है। वहीं अन्य मामले में बंदेया थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में पहुंची पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे उस गांव निवासी 18 वर्षीय छोटू कुमार एवं राज कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और स्वास्थ जांच कराया गया जिसमें शराब पीने की पृष्टी की गई। इसके बाद इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से सख्त बनाये रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।