
अनिल कुमार
औरंगाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर औरंगाबाद जिलें के सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में पुलिस अधिक्षक कांन्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर तैयारी पुरी कर ली गई है। लेकीन माहौल बिगाड़ने वाले एवं आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए वाहन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इस जद में जो भी पकड़े जाएगें उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाहनों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया है कि यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधियां या संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे ताकि समय के साथ पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सके और शांति व्यवस्था कायम कर सके। उन्होंने कहा कि चुनाव में उपद्रवियों से सख्ती से निपटने को लेकर सभी थानों को कई निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। ताकि मतदान केन्द्रों पर मतदाता निर्भिग होकर मतदान कर सके।