
औरंगाबाद। देव प्रखंड स्थित चैनपुर ग्राम में अवस्थित बासमती जनेश्वर पुस्तकालय के प्रांगण में बासमती सेवा केंद्र की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उमेश चंद्र सिंह ने किया। बैठक में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन की 133 वीं जयंती शिक्षक दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा औरंगाबाद अवस्थित अधिवक्ता संघ भवन के प्रांगण में विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। संस्था के संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का विषय “व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका “रखी गई है।इस मौके पर एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है जिसमें, सेवानिवृत शिक्षक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, शिव नारायण सिंह, उषा सिंह, नेमन मेहता, राम किशोर सिंह, राम भजन सिंह, हाजी मोहम्मद मुस्ताक एवं कार्यरत शिक्षक डॉक्टर संजीव रंजन, उज्जवल रंजन एवं सुरेश विद्यार्थी को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर रामजी सिंह, पुरंजय कुमार सिंह, सचिव दिलीप कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रंजन कुमार सिंह, पारसनाथ सिंह, रामप्रवेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, मदन सिंह, सुनील सिंह, यमुना सिंह, राजीव कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
One Comment