
औरंगाबाद। शुक्रवार को पंचायत चुनाव के नामांकन-पत्र दाखिला के दूसरे दिन सदर ब्लॉक में उम्मीद्वारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी क्रम में सदर प्रखण्ड के पोइवां पंचायत के वार्ड नंबर 03 तेंदुआ पोखर से सुमित्रा देवी ने वार्ड पद से नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान कई सर्मथक मैजूद रहे और उनके पक्ष में ज़िंदाबाद के नारे लगाए। सुमित्रा देवी ने लोगों से अपने पक्ष में वोट का अपील किया है और कहा कि हम वार्ड की जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास करेंगे।