
औरंगाबाद। अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश के सदस्यों द्वारा चिरैया विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता का ऑनलाइन जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। बिहार प्रदेश अध्यक्ष राम बहादुर प्रसाद गुप्ता एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में जन्मदिन के अवसर पर उनके लंबी आयु की कामना की गई। मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने उनके शतायु होने की कामना की एवं कहा कि वर्तमान परिदृश्य में राजनीति के विशिष्ट चितेरे के रूप में उभर कर उन्होंने स्पष्टवादिता एवं सैद्धांतिक विचारधारा को मुखर रूप प्रदान किया है। उनकी कार्यशैली जनहित एवं समाज हित में संप्रेषणीयत्ता का द्योतक के रूप में क्रियान्वित करती नजर आती है। इस अवसर पर समाज के लोगों ने उन्हें बधाई भी दी। इस क्रम में संगठन मंत्री प्रोफेसर अरविंद कुमार साहू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु तेली, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मोदी, प्रदेश महिला अध्यक्ष प्रोफेसर शकुंतला गुप्ता, डॉक्टर रामाधार साहू, मोहन साहू, नीरज कुमार, प्रकाश गुप्ता, उमेश साहू, संजय साहू, ओम प्रकाश साहू, पिंटू साहू, नितेश गुप्ता, रानी साहू, प्रिया गुप्ता, जितेंद्र करण, रवि शंकर शाह, बैजू गुप्ता, सुकेश मोदी, राजीव कुमार, राकेश साहू, संजीव गुप्ता, पीयूष राज, चंदन साहू, पिंटू साहू, मनीष साहू, बबलू साहू, सहित अन्य ने सहभागिता निभाई।
One Comment