डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। रामलखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद के पूर्व प्राचार्य बैजनाथ प्रसाद यादव के निधन पर दाउदनगर के विश्वरत्न इंदिरा गांधी महिला कॉलेज में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में आयोजित शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। प्राचार्य ने कहा कि उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। मौके पर जयप्रकाश नारायण सिंह, नंदकिशोर, भगवान सिंह, रामनरेश सिंह, रीना कुमारी, राकेश रंजन, रामसकल यादव, सोनांचल कॉलेज मध्यप्रदेश के प्राचार्य डा. सुरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।