
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर- पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ योगेंद्र पासवान ने प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में मतपत्र एवं ईवीएम कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक किया। उनके कार्यों की समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये। बीडीओ ने कहा कि मतपत्र कोषांग को राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं. ) सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई करना है। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा दिये गये कार्यों का निष्पादित करना है। ईवीएम कोषाग के कर्मियों से उनके दायित्व के बारे में चर्चा की गयी। बीडीओ ने कहा कि सभी कोषांग के कर्मी आपस में तालमेल स्थापित कर कार्य करें। अपने दायित्व को पहले से ही भली-भांति समझ लें। ताकि आगे चलकर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा भी की। मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।