
औरंगाबाद। गुप्त सूचना के आधार पर बारूण थाना की पुलिस के द्वारा छापेमारी के दौरान 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है जबकि कारोबारी पुलिस को देख भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गजबोर भूईयां टोला के समीप सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जहां से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया जबकि कारोबारी फरार हो गया जिसकी पहचान धमनीगोल गांव निवासी भोला चौधरी के रूप में की गई है। कारोबारी के विरुद्ध उपयुक्त धाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।