
तस्कर विभिन्न मामलों में है नामजद अभियुक्त
औरंगाबाद। नबीनगर थाना की पुलिस द्वारा शराब में लिप्त एक तस्कर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जबकि वह पुलिस को चकमा देकर कर फरार हो गया। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की टण्डवा थाना क्षेत्र के काड़ी गांव निवासी उमाकांत दूबे उर्फ उमा दूबे नबीनगर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के समीप शराब का तस्करी कर रहा है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने मौके पर से 300 एमएल का 1600 बोतल कुल 480 लीटर टनाका देशी शराब, 375 एमएल का 43 बोतल कुल 16.125 लीटर अंग्रेजी शराब एवं एक मारुति कार 800 जब्त किया गया तथा इस दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जबकि पुलिस के द्वारा पिछा गया लेकीन वह भागने में सफल रहा। वैसे वह मूल रूप से बारूण थाना का रहने वाला है। जबकि टण्डवा थाना के अंतर्गत उस गांव में अपने ससुराल में रहता है जिसके खिलाफ थाना में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार तस्कर उम्मा दूबे के विरद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।