
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित जम्होर निवासी, तेली महासभा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अशोक गुप्ता द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 22 से अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का मेरा उद्देश्य वर्तमान समय में ग्रामीण स्तर पर गरीब तबके के लोगों की छोटी-छोटी समस्याएं रहती हैं, लेकिन0 उन समस्याओं का निराकरण वास्ते कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देता है। ऐसे समय मैं मेरा उद्देश्य यही होगा कि जनहित की समस्याओं का निराकरण कर सकू। इसीलिए चुनावी समर में आया हूं। कहा कि पूर्व के अधूरे पड़े कार्यो को मैं ससमय पूरा करने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर सोमनाथ प्रसाद, सुनील वर्मा, दिलीप प्रसाद, मनीष प्रसाद रवि कुमार, सुजीत कुमार गुप्ता, शुभम कुमार, कौशलेंद्र शर्मा ,मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।