
औरंगाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत को जानों प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल बारुण में किया गया। इस प्रतियोगिता में बारुण प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य शैलेश के द्वारा प्रतियोगिता परिक्षा का निरीक्षण किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा और शैक्षणिक प्रतियोगिताएं मानव जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सामग्रियां हैं। पृथ्वी पर सभी जीवित रूपों को अपने अस्तित्व और प्रसार के लिए ज्ञान और कौशल की आवश्यकता होती है। प्रतियोगिताएं छात्रों के ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करती हैं। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष रंजन कुमार, नगर मंत्री विकाश त्रिवेदी, पूर्व नगर मंत्री अनीश पांडेय, नगर छात्रा प्रमुख अंजली पांडेय, ज्योत्स्ना कुमारी, नगर एसएफडी प्रमुख मुकेश कुमार, ज्ञान रंजन, सदस्य स्वीटी कुमारी, मीरा कुमारी, ज्योति कुमारी, सना प्रवीण, प्रकाश कुमार आदि।