
अनिल कुमार
औरंगाबाद। औरंगाबाद ज़िले के रामलखन सिंह यादव कॉलेज के संस्थापक सह पूर्व प्राचार्य डॉ. बैजनाथ प्रसाद यादव का गुरूवार को अकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार पाकर पूरे ज़िले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे एक प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात समाजसेवी थे। वे मृदुभाषी और सरल स्वभाव के थे। उनके निधन की समाचार पाकर ज़िला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने कहा कि उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं। उनके निधन से शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। वह एक शानदार और बहुमुखी व्यक्ती थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व इस दुखः की घड़ी में पीड़ीत परिवार और स्वजनों को अपूर्णीय क्षति सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें। उन्होंने शिक्षा व समाज सेवा को सर्वोपरि मानते हुए अपने जीवन में छात्रहित व समाजहित में कई कार्य किए। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने महाविद्यालय की स्थापना से लेकर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सामाजिक कार्यों के बलबूते पर आम लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल किया।
One Comment