
औरंगाबाद। सलैया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में शराब मुक्त वातावरण बनाने तथा शराब की कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरु किया गया है। इस दौरान थाना क्षेत्र के कंचनपुर में छापेमारी के दौरान 13 लीटर महुआ शराब बरामद किया और उस गांव निवासी सुरेंद्र पासवान को मामले में गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उस गांव में छापेमारी की गई जहां से कारोबारी सुरेंद्र पासवान के घर से 13 लीटर शराब बरामद किया गया है तथा मामले में कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।