
औरंगाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न थानों द्वारा चलाए जा रहे, शराब पीने, निर्माण व कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में टण्डवा थाना की पुलिस द्वारा 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नबीनगर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी 20 वर्षीय राजू राम को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गुरूवार को गिरफ्तार किया गया तथा मामले में उसके विरुद्ध उपयुक्त घाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष की माने तो शराबबंदी कानून को तोडऩे वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जो भी इसकी जद में आएंगे पुलिस न सिर्फ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी बल्कि, उनकी संपत्ति भी जब्त होगी। उत्पाद विभाग व पुलिस प्रशासन शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से सख्त बनाये रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। फिर भी जो भी लोग इस धंधे में पकड़े जा रहे हैं। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
One Comment