
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर चावल बाजार स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन में एक समारोह का आयोजन कर विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र एवं सब इंस्पेक्टर के लिये चयनित मुकेश कुमार को सम्मानित किया गया। प्राचार्य महेश टंडन उर्फ नीरज गुप्ता एवं शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि मुकेश ने अनुशासित रहकर शिक्षा ग्रहण किया। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये हमेशा अग्रसर रहे। वहीं, मुकेश कुमार ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये अनुशासन जरूरी है। उन्होंने विद्यालय में बिताये गये पलों को याद किया और उसकी चर्चा की।प्राचार्य महेश टंडन उर्फ नीरज गुप्ता ने शिक्षा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा का एक व्यापक लक्ष्य होनी चाहिये। बच्चों के भीतर विचार और कर्म की स्वतंत्रता विकसित करना, दूसरों के कल्याण और उनकी भावनाओं के प्रति संवेदनशीलता पैदा करना, और बच्चों को नई परिस्थितियों के प्रति लचीले और मौलिक ढंग से पेश आने में मदद करना। शिक्षा का मूल मंत्र है। मौके पर शिक्षक संतोष शर्मा, नवीन पांडेय,महादेव प्रसाद, दीपक कुमार सुमंत पांडेय, जितेंद्र कुमार ,देवेंद्र प्रसाद, सन्नी कुमार, मीना कुमारी ,लीलावती कुमारी, प्रिया कुमारी, चांदनी देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
2 Comments