
डी के यादव
गया (कोंच) बहुत दिनों से फरार चल रहे नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी देते हुए बताया गया है कि एसएसबी 29 वीं वाहिनी गया के कमांडेंट परमजीत सिंह सलारिया के दिशा निर्देश एवं गुप्त सूचना के आधार पर सी कंपनी कोंच के कंपनी कमांडर अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में अलीपुर थाना के साथ अलीपुर थाना काण्ड संख्या 14/2016 में फ़रार चल रहे नक्सली शैलेन्द्र सिंह, पिता स्व.राम जतन सिंह, ग्राम -दरहेता, थाना-कुर्था, जिला-अरवल को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि फरार चल रहे नक्सली को ग्राम लारी से संध्या 4 बजे गिरफ्तार किया गया है।
–