राजनीति

मतदाता सूची सत्यापन के खिलाफ औरंगाबाद में महागठबंधन ने किया चक्का जाम , बोले – महाराष्ट्र की तरह बिहार में वोट चोरी का प्रयास … 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ आज इंडिया महागठबंधन में शामिल घटक दलों ने बंद बुलाया था. बिहार बंद का असर औरंगाबाद में नजर आया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहीं सड़क पर वाहनों को खड़ी कर तो कहीं आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया गया. कार्यकर्ताओं ने जमकर चुनाव आयोग और एनडीए के खिलाफ नारेबाजी की. इन लोगों की एकमात्र मांग है कि चुनाव आयोग द्वारा लिए गए फैसले पर पुनर्विचार किया जाए और उसे वापस लिया जाए. उनका आरोप है कि गरीबों का हक छीनने का प्रयास किया जा रहा है, जो कभी सफल नहीं होने देंगे। पहले सरकार ने नोटबंदी कर गरीबों को परेशान किया, और अब वोट बंदी के जरिए उन्हें मतदान से वंचित करना चाहती है. इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी और युवा शक्ति (पप्पू यादव) सहित महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हैं. महागठांधन के कार्यकर्ता सुबह 6 बजे से औरंगाबाद शहर के रमेश चौक, अंतराष्ट्रीय राजमार्ग – 19 ओवर ब्रिज, कामा बिगहा, ओबरा, दाउदनगर, गोह, रफीगंज, देव मदनपुर, अंबा, बारुण सहित अन्य जगहों पर बंदी का असर दिखा।

महाराष्ट्र की तरह बिहार में वोट चोरी की प्रयास :

वक्ताओं ने कहा कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया, वैसे ही बिहार के चुनाव को चोरी करने की कोशिश हो रही है. बिहार के गरीबों के हक छीनने की कोशिश की जा रही है. लेकिन, हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे. हमलोग लोकतंत्र का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. एनडीए सरकार हम लोगों को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन हमलोग रुकने वाले नहीं है।

बंद का समर्थन करने पहुंचे रफीगंज विधायक मो. नेहालुद्दीन, पूर्व विधान परिषद सदस्य अनुज कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, जिला पार्षद शंकर यादव, अनिल यादव, सुरेंद्र यादव, विकास पासवान, राजद प्रदेश महासचिव कालेश्वर यादव, ई. सुबोध यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ संजय यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, उप प्रमुख बादशाह यादव, विरासत बचाओ संघर्ष परिषद के अध्यक्ष सतेंद्र यादव, राजद वरीय नेता विनय प्रसाद, राजेश गुप्ता युवा नेता संतोष यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, अरविंद सिंह, राजद वरीय नेता बीरेंद्र यादव, दुलारे मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, अनिल टाइगर, सुनील कुमार यादव, संजीत यादव, विजय कुमार यादव उर्फ गोलू यादव, मनोरमा पासवान, रूपा पासवान, मंजू देवी, सरोज देवी, विकास यादव, सुशील यादव, चंदन कुमार, सतेंद्र यादव, उदय भारतीय, युवा नेता राहुल यादव, सोनू यादव, जिला सचिव मुनारिक राम, सीपीएम रामचन्द्र यादव, वीआईपी जगदीश चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer