
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । सदर अस्पताल सोमवार की दोपहर क़रीब एक बजे उस वक्त अखाड़ा में तब्दील हो गया जब बकाए पैसे की मांग को लेकर दो युवक आपस में भीड़ गए और एक दूसरे के साथ गुत्थम – गुत्थी करने लगे. हालांकि इसके बाद लोगों की बीच बचाव से दोनों को शांत करवाया गया. इस दौरान दोनों युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी शमशेर एवं मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां निवासी मो. चांद के रूप में की गई है. दोनों आपस में फुफेरे व ममेरे भाई हैं. शमशेर ने बताया कि उसकी शादी मो. चांद की बहन के साथ हुई थी और शादी के बाद वह दुबई चला गया. वहां से पत्नी को जरूरी चीजों एवं अन्य खर्चे के लिए पैसे भेजा करता था लेकिन मेरे गैर मजूदगी में उसकी पत्नी ने दूसरे से शादी कर ली. इस दौरान वर्ष – 2019 में चांद ने दो बार कर के जमीन खरीदने एवं दूसरी बहन की शादी के नाम पर कुल 92 हजार रुपए कर्ज लिया. लेकिन शमशेर जब दुबई से वापस लौटा तो अपने बकाया पैसों की मांग की तो चांद इंकार चला गया. यहां आने के बाद रोजी-रोटी के लिए शमशेर टोटो चलाने लगा. हालांकि इस दौरान उसने अपना बकाया पैसा चांद से कई बार मांगने का प्रयास किया. लेकीन उसने नहीं दिया. इसी क्रम में सोमवार को जब सवारी लेकर शमशेर सदर अस्पताल पहुंचा तो चांद यही मिल गया. जहां बकाया पैसा मांगने करने पर चांद उलझ गया और दोनों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान मौका देख कर चांद फरार हो गया. बताया जाता है कि चांद खिरियावां में दर्जी का काम करता है। वहीं शमशेर ने बताया कि यदि चांद पैसा नही वापस करता है तो वह मामले की शिकायत थाना में करेगा।






