
औरंगाबाद। ऑटो सवार एक 12 वर्षीय लड़की को टैक्टर की चपेट में आने से एन एच 139 पर अचानक गिर पड़ी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद भर्ती कराया गया। घायल हुई नाबालिक लड़की की पहचान ओबरा थाना अंतर्गत लबदना गांव की मनीषा कुमारी के रूप में की गई है। दरअसल यह मामला ओबरा थाना अंतर्गत कारा मोड़ की हैं जहां एनएच 139 पर ऑटो सवार नाबालिक अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया जिसका इलाज़ चल रहा है। इस दौरान नाबालिक लड़की की पैर में गंभीर चोटे आई है। इसके बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है। बताया जाता हैं कि मनीषा अपने परिवार के साथ लबदना गांव से अपने मामा की शादी में शामिल होने ऑटो से पोखराहा गांव जा रही थी। इसी क्रम में यह हादसा हो गई। फिलहाल लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।







